HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के अंतर्गत आने वाले बर्मा पापड़ी के निवासी 46 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र प्रेमचंद की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची। जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बेटों ने पिता को मुखाग्नि दी। सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नाम आंखों से अंतिम विदाई दी।
वहीं रणजीत के निधन से उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह देखकर पत्नी सहित दोनों बेटे बेसुध हो गए। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रणजीत का निधन डायरिया की चपेट में आने से हो गया था। बता दें हवलदार रणजीत सिंह नागालैंड असम राइफल्स में तैनात थे।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841