Himachalnow / बिलासपुर
गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह उत्सव के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय मेला
गुरु का लाहौर में ऐतिहासिक बसंत पंचमी मेला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला बिलासपुर के गुरु का लाहौर, बस्सी में दो दिवसीय बसंत पंचमी मेले का भव्य आगाज हो गया है। यह मेला सिखों के 10वें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के विवाह उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाता है। यह ऐतिहासिक स्थल वही जगह है, जहां गुरु गोविंद सिंह जी का विवाह माता जीत कौर के साथ संपन्न हुआ था।
शांति व्यवस्था के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अनुसार, मेले में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
शोभायात्रा और बारात का भव्य आयोजन
गुरु गोविंद सिंह जी की बारात पांच प्यारों की अगुआई में बस्सी के सेहरा साहब गुरुद्वारा से भव्य आतिशबाजी के साथ रवाना हुई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह देखने को मिला।
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु
मेले में हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारे में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया और गुरु के चरणों में अपनी हाजिरी लगाई।
सेवा और लंगर का विशेष आयोजन
हर साल की तरह इस बार भी कार सेवा संप्रदाय द्वारा विशेष लंगर सेवा चलाई जा रही है। बाबा सेवा सिंह जी नानदगढ़ साहिब, संत बाबा भाग सिंह जी, संत बाबा लाल सिंह जी और बाबा हरनाम सिंह भलवान के नेतृत्व में सेवा कार्य चलाए जा रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group