HNN/मनाली
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने पंजाब के युवक को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह निवासी गांव व डाकखाना रोमाना अल्बेल सिंह तहसील जेटू जिला फरीदकोट पंजाब के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी की अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मनाली के एक निजी होटल में पंजाब का एक युवक ठहरा है और यहीं से चिट्टा बेच रहा है। जिसके बाद पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर होटल में दबिश दी और हरप्रीत सिंह की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान उक्त युवक के कब्जे से 17 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसके बाद उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया। डीएसपी केडी शर्मा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है।