लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए सरकार कृतसंकल्प: विशाल नेहरिया

SAPNA THAKUR | Jul 30, 2022 at 1:26 pm

HNN/ धर्मशाला

धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि प्रदेशवासियों को सस्ती, सुनिश्चित व गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए सरकार कृतसंकल्प है। नेहरिया यहां बीएड कॉलेज के सभागार में बिजली महोत्सव की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। नेहरिया ने कहा कि प्रदेश में 2014 में विद्युत उत्पादन क्षमता 2,48,554 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 4,00,000 मेगावाट हो गई है जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट से अधिक है। 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति का औसत 12.5 घण्टे था जो आज बढ़कर औसतन 22.5 घण्टे हो गया है।

उन्होंने कहा कि सोलर पंप को अपनाने के लिए योजना के तहत 30 प्रतिशत उपदान केंद्र सरकार तथा 30 प्रतिशत उपदान राज्य सरकार देगी इसके अलावा 30 प्रतिशत ऋण की भी सुविधा होगी। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड 25.94 लाख उपभोक्ताओं को 33.540 नम्बर ट्रांसफार्मर 1,05,488 सर्किट किलोमीटर एचटी, ईएचटी, एलटी लाइनों को द्वारा द्वारा सेवाएं दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारतवर्ष आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय, केंद्रीय नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय, सतलुज जल विद्युत निगम और हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड के संयुक्त रूप से आयोजित बिजली महोत्सव में शामिल होना उनके लिये गौरवशाली पल हैं। नेहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के विद्युत ग्रिड को विश्व की सबसे बड़ी इंटिग्रेटड ग्रिड बनाया है और 1 लाख 63 हजार सर्किट लाइनों का निर्माण कर एक ग्रिड से जोड़ा है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विद्युत उत्पादन में पूर्ण रूप में आत्मनिर्भर है और अन्य राज्यों को भी आपूर्ति करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हर गांव, हर घर को बिजली सुविधा से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिये मुख्यमंत्री रोशनी योजना आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 125 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिल सरकार ने माफ किया है और जिला कांगड़ा के 1 लाख 60 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हुआ है ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841