लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गिले-शिकवे भुला अजय बहादुर, इकबाल ने सोलंकी के साथ मिलाया कंधे से कंधा

PRIYANKA THAKUR | 1 नवंबर 2022 at 10:22 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अजय बहादुर बोले- कांग्रेस हमारी मां, छोटे भाई को नहीं देंगे हारने

HNN / नाहन

अचानक ही कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे कंवर अजय बहादुर सिंह, इकबाल चौधरी, पार्षद योगेश गुप्ता के व्यवहार में आए बदलाव के बाद हर कोई सकते में है। पुराने सभी गिले-शिकवों को भुलाकर नाहन में कांग्रेस अब एकजुट हो गई है। यही नहीं कंवर अजय बहादुर ने तो यहां तक यह भी कह डाला कि कांग्रेस हमारी मां है और मां के लाल को हम किसी भी सूरत में हारने नहीं देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अचानक ही किंगमेकर की भूमिका में नजर आए अजय बहादुर के इस बयान के बाद जिला सिरमौर कांग्रेस में उनका कद अब पूरे प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया है। माना यह भी जाता है कि जब जब कंवर अजय बहादुर सिंह ने दिल से किसी के सिर पर हाथ रखा है तो निश्चित ही उसकी जीत हुई है। यही नहीं अजय बहादुर के कट्टर समर्थक इकबाल चौधरी और नाहन के पार्षद योगेश गुप्ता भी अब सोलंकी के समर्थन में जोर शोर से प्रचार अभियान में जुट गए हैं।

सिरमौर के नाहन में कांग्रेस की इस एकजुटता के पाठ के बाद भाजपा की राहें अब मुश्किल में पड़ती नजर आ रही हैं। अब यदि अजय सोलंकी नाहन सीट पर विजय हासिल करते हैं तो इसकी जीत का सेहरा भी कंवर अजय बहादुर के सिर पर बंधना भी तय माना जा रहा है। बता दें कि आज सुबह 10:00 बजे अजय बहादुर सिंह कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। कार्यालय पहुंचते ही उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाते हुए अब मैदान में डट जाने के लिए कहा।

हालांकि इस बार अजय बहादुर और उनके दल भाजपा में शामिल होने की बड़ी अटकलें भी लगाई जा रही थी। मगर दल ना बदल कर कंवर अजय बहादुर सिंह ने पार्टी के कर्मठ सिपाही होने का एक बड़ा सबूत भी दे दिया है। अजय बहादुर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहले भी एकजुट थी आज भी एकजुट है। उन्होंने कहा कि पार्टी विचारधारा के साथ कार्य करती है ना कि किसी व्यक्ति विशेष के साथ।

समाज के हर जाति विशेष को अपने साथ लेकर चलना और सब को एक समान नजरिए से देखना सब के अधिकारो के लिए संघर्ष करना यह कांग्रेस की विचारधारा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में चल रही स्थिति के बाद अब कांग्रेस की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भी पांचों सीटें कांग्रेस की झोली में होंगी। नाहन विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय सोलंकी को भारी मतों से विजय बनाया जाएगा।

वही आपको यह भी बता दें कि टिकट की दौड़ में शामिल रहे इकबाल चौधरी भी अब कांग्रेस की ओर से अजय सोलंकी के प्रचार और प्रसार में डट गए हैं। ऐसे में यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है और एन वक्त पर तमाम गिले-शिकवे भुलाकर इकबाल चौधरी ने जो एकजुटता का संदेश दिया है निश्चित ही पार्टी में इकबाल चौधरी का कद अब पहले से कहीं ज्यादा बड़ा माना जा सकता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]