HNN/ बिलासपुर
पुलिस ने गाडी में सवार तीन युवकों से चरस की खेप पकड़ी है। आरोपियों की पहचान दीक्षित (27) निवासी जिला कांगड़ा, बलदेव सिंह (23) निवासी जिला हमीरपुर व जितेंद्र सिंह (29) निवासी जिला संगरूर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना पुलिस टीम ने कैंचीमोड़ बरमाणा में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान सलापड़ की तरफ से आई पंजाब नंबर की एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया, जिसमें 3 लोग सवार थे। पुलिस को देखकर गाड़ी चालक घबरा गया। शक के आधार पर जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी के डैशबोर्ड पर काले रंग के पॉलिथीन से 350 ग्राम चरस बरामद की।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841