लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गायत्री पब्लिक स्कूल सनौरा में वार्षिक समारोह की धूम

Shailesh Saini | 17 दिसंबर 2025 at 3:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विनय भगनाल ने मेधावियों को नवाज़ा, नशे के खिलाफ खेलों को बताया अचूक हथियार

राजगढ़ : 

पझौता घाटी के गायत्री पब्लिक स्कूल सनौरा (नौहरी) का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बेहद धूमधाम और सांस्कृतिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस गरिमामयी समारोह में जिला परिषद सदस्य विनय भगनाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह और अभिभावकों को संबोधित करते हुए विनय भगनाल ने बड़े ही भावुक शब्दों में कहा कि बच्चे साक्षात भगवान का रूप होते हैं और उनके भविष्य की नींव केवल शिक्षा से ही सुदृढ़ की जा सकती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि आज के दौर में बच्चों को केवल साक्षर बनाना ही काफी नहीं है, बल्कि उन्हें बचपन से सुसंस्कारित बनाना पाठशाला और समाज के लिए एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि अच्छे संस्कार पाकर ही ये बच्चे कल देश और समाज के सच्चे एवं जिम्मेदार नागरिक बन सकेंगे।

उन्होंने स्कूल के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत कर उनका मनोबल बढ़ाया और स्कूल प्रबंधन को अपने निजी खाते से 11,000 रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।

स्कूल के कार्यक्रम के उपरांत विनय भगनाल सीधे सेर जगास में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के मैदान में पहुंचे, जहाँ उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

युवाओं से संवाद करते हुए उन्होंने वर्तमान समय में नशे की बढ़ती लत पर गहरा चिंतन व्यक्त किया। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल अनिवार्य हैं क्योंकि खेलों से न केवल मानसिक और बौद्धिक विकास होता है बल्कि यह शारीरिक रूप से भी युवाओं को सक्षम बनाता है।

उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्रभक्त बनाने और नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रखने के लिए निरंतर खेल आयोजनों का होना अति आवश्यक है। उन्होंने खेल आयोजकों की पीठ थपथपाई और इस भव्य क्रिकेट आयोजन के लिए अपने निजी खाते से 11,000 रुपये देने की घोषणा की।

इस दौरान मुख्य अतिथि के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव मनीष भगनाल, जयप्रकाश, सुनील, कपिल, अरुण, नीरज, मनोज, संजय, रोहित और अन्य गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]