पांवटा साहिब
पुरुवाला कांशीपुर की अनुसूचित जाति बस्तियों में भाजपा विधायक का जनसंपर्क अभियान
भारतीय जनता पार्टी के शिमला संसदीय क्षेत्र प्रभारी एवं पांवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने रविवार को ग्राम पंचायत पुरुवाला कांशीपुर में अनुसूचित जाति बस्तियों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं के साथ-साथ कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया।
कांग्रेस ने बाबा साहेब के संविधान को 74 बार बदला
सुखराम चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, कांग्रेस ने उसे अपने फायदे के लिए 74 बार संशोधित किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब का लगातार अपमान किया और उनकी सोच को दबाने का काम किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अनुसूचित जातियों के साथ कांग्रेस ने केवल वोट बैंक की राजनीति की
विधायक ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित वर्गों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। उनके अधिकारों की रक्षा या सम्मान देने के बजाय उन्हें हमेशा हाशिए पर रखा गया। वहीं भाजपा ने बाबा साहेब को सम्मान देते हुए पंचतीर्थ जैसी योजनाएं शुरू कीं।
भाजपा ने दिया सम्मान, कांग्रेस ने किया अपमान
उन्होंने कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर की सोच को आगे बढ़ाया, जबकि कांग्रेस केवल उनका नाम इस्तेमाल करती रही। भाजपा सरकार ने करोड़ों वंचितों की भावनाओं को सम्मानित किया है।
स्थानीय नेतृत्व भी रहा साथ
इस मौके पर पूर्व पंचायत प्रधान कलम सिंह, पूर्व प्रधान नरेश कुमार, उपप्रधान ओमप्रकाश, पूर्व बीडीसी सदस्य राम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी समेत अनेक ग्रामीण नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group