लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गांधी जयंती पर पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं

PARUL | 2 अक्तूबर 2024 at 7:34 pm

HNN/पच्छाद

गांधी जयंती के मौके पर पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।इसी कड़ी में पच्छाद की ग्राम पंचायत वासनी में भी ग्राम सभा की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान संजीव तोमर ने की।उन्होंने कहा कि यह इस वर्ष की आखिरी ग्राम सभा थी, जिसमें पंचायत में हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई और आगामी वित्त वर्ष के लिए बजट भी बनाया गया।

संजीव तोमर ने बताया कि इस साल ग्राम पंचायत वासनी में विकास कार्यों पर 74 लाख रुपए खर्च किए गए हैं और अगले साल एक करोड़ के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखा गया है।कहा, विकास एक निरंतर प्रक्रिया है, जो कभी नहीं रूकनी चाहिए।पंचायत में विकास कार्य लगातार जारी हैं।

पंचायत में मौजूदा समय हर घर तक पक्का रास्ता, हर घर तक सड़क, हर घर जल व पक्के मकानों के कार्य चले हुए हैं। इसके अलावा पंचायत में आज स्वच्छता पखवाड़े का समापन भी हुआ।इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत परिसर व आसपास के क्षेत्र में सफाई की और स्वच्छता की शपथ भी ली।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841