HNN/ चंबा
चुवाड़ी-कैंथली मार्ग पर एक टेंपो हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक हरभजन सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी गांव मलेड़ खड्ड डाकघर बनेट की मृत्यु हो गई है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का चुवाड़ी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार हरभजन सिंह टेंपो में सवार होकर कहीं जा रहा था कि जैसे ही वह नेरे री घार के पास पहुंचा तो उसने वाहन से नियंत्रण खो दिया और टेंपो अनियंत्रित होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों द्वारा राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया तथा युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया गया परन्तु यहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।