HNN / मंडी
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में आज एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है। घायलों की पहचान 19 वर्षीय टेशमा देवी, 23 वर्षीय योगेंद्र और 24 वर्षीय चालक होशियार सिंह के रूप में हुई है।
वही इस दुर्घटना से गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की सूचना जैसी ही पुलिस को मिली उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर हादसे से कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसा कैसे हुआ अभी पता नहीं चल पाया है। वही जैसे ही गाड़ी खाई में गिरी लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार तीनो को बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।