HNN/मनाली
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक युवती को 6.54 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना मनाली की टीम ने समाहण बाजार में गश्त कर रही थी।
इसी दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक युवती को रोका और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से पुलिस ने 6.54 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद उन्होंने युवती के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवती को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जहां उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अर्जी लगाई जाएगी, ताकि चिट्टा तस्करी को लेकर उसके किस-किस से तार जुड़े हैं, इसका पता लगाया जा सके।