HNN / हमीरपुर
खाद्य सुरक्षा विभाग ने हमीरपुर के बड़सर बाजार में दबिश देकर खाद्य पदार्थों के 29 सैंपल भरे हैं। इन सैंपलों की मौके पर ही जांच की गई। विभाग की इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। खास बात यह रही कि मौके पर एकत्रित किए गए 29 सैंपलों की रिपोर्ट सही पाई गई।
जानकारी के अनुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मधुबाला की अगुवाई में टीम ने बड़सर और मैहरे बजार में तेल, जूस, पानी, चटनी, खोया और पनीर के सैंपल भरे और मौके पर ही इन सैंपलों की गुणवत्ता की जांच की गई।
उधर, एफएसओ मधुबाला ने बताया कि लोग भी अपनी जिम्मेदारी को समझें और बाजार में बिकने वाली रंग-बिरंगी मिठाइयों को खरीदने से बचें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कहीं लगता है यहां मिलावट युक्त खाद्य सामग्री बेची जा रही है तो तुरंत विभाग को सूचित करें।