लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खाई में गिरी पिकअप, 29 वर्षीय युवक की मौत, चालक जख्मी

Ankita | May 30, 2024 at 4:34 pm

HNN/ चंबा

जिला चंबा में पुखरी-झुलाड़ा संपर्क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एक पिकअप जीप सड़क से लुढ़क कर खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवक की जान चली गई है। इसके अलावा चालक जख्मी हुआ है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

मृतक युवक की पहचान काकू राम (29) पुत्र रसीला राम गांव भुनाड़ डाकघर झुलाड़ा के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। साथ ही घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पिकअप जीप पुखरी से सामान लेकर वाया हमल झुलाड़ा की तरफ जा रही थी। इस दौरान हमल के नजदीक पहुंचने पर गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में काकू राम की मौत हो गई। वहीं चालक विशाल कुमार जख्मी हुआ।

गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है। उधर, राजस्व विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को 10000 रुपए की राहत राशि दी गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841