HNN/ किन्नौर
हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश में आए दिन कई दर्दनाक सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे है। मामला किन्नौर जिले के कक्षस्थल का है, यहां एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गई।
हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राजकुमार निवासी गांव पानवीं के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, हादसा देर रात 12:30 बजे पेश आया। राजकुमार पानवीं गांव से रिब्बा गांव में अपनी पत्नी को लाने जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह कक्षस्थल पहुंचा तो अचानक बोलेरो कैंपर से संतुलन खो बैठा।
हादसे में वाहन अनियंत्रित होकर क्रैश बैरियर से टकरा गया। घटना के उसकी जान चली गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group