लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

कोटी पधोग में खुली नई बैंक शाखा, क्षेत्र की 20 हजार आबादी होगी लाभान्वित

Ankita | 31 मार्च 2023 at 11:50 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा कलकता से वर्चुअली तौर पर किया गया शुभारंभ

HNN/ राजगढ़

जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के रासूमांदर क्षेत्र के गांव कोटी पधोग में मंगलवार को यूको बैंक की नई शाखा ने कार्य करना आरंभ कर दिया है। जिसका शुभारंभ देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा कलकता से वर्चुअली तौर पर किया गया। इस बैंक के खुलने से रासूमांदर क्षेत्र की तीन दशक पुरानी मांग पूरी हुई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिससे रासूमांदर क्षेत्र की आठ पंचायतों की करीब 20 हजार आबादी लाभान्वित होगी। इस मौके पर विश्वदीप कटोच ने बैंक शाखा प्रबंधक तथा पीयूष कश्यप ने बतौर क्लर्क अपना कार्यभार संभाला तथा इनके द्वारा क्षेत्र के लोगों के 80 नए बैंक खाते खोले गए।

यूकों बैंक के सहायक महाप्रबंधक आंचलिक कार्यालय शिमला, संजय जैन ने इस मौके पर बताया कि देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा आज कलकता से वर्चुअली तौर पर देश के 18 राज्यों में 50 बैंक शाखाओं का शुभारंभ किया गया है जिससे लोगों को घरद्वार पर बैंक सुविधाएं प्राप्त होगी।

उन्होंने बताया कि यह शिमला जोन की 115वीं तथा सिरमौर की 21वीं बैंक शाखा है। इसके अतिरिक्त शिमला जोन के सुन्नी और किन्नौर जिला में भी नई बैंक शाखाएं खोली गई है। संजय जैन बताया कि भारत सरकार के मापदंडों के अनुरूप यह बैंक शाखा ऐसे क्षेत्र में खोली गई है जहां पर वर्षों से बैंक सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी अर्थात यह शाखा अनबैंकड रूरल केंद्र योजना के तहत खोली गई है।

उन्होंने इस मौके पर भारत सरकार की मुद्रा योजना, किसान के्रडिट कार्ड, वाहन ऋण, होम लोन, प्रदेश द्वारा चलाई जा रही स्वाबलंबन योजना सहित अन्य सभी योजनाओं बारे लोगों को जानकारी दी गई। उन्होंने लोगों से भारत व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया। प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव एवं कोटी पधोग पंचायत के पूर्व प्रधान अरूण मेहता ने नई बैंक शाखा खोलने के लिए भारत व प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]