लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कॉलेज में पढ़ने वाली छोटी बहन ने 25 वर्षीय फौजी सचिन शर्मा को दी मुखाग्नि

Ankita | May 25, 2023 at 11:08 am

पत्नी व डेढ़ माह की बेटी को छोड़ गया है पीछे

HNN/ सराहां

जिला सिरमौर के सराहां उपमंडल की सिरमौरी मंदिर पंचायत के नावल गांव के श्मशानघाट पर 25 साल के फौजी सचिन शर्मा को कॉलेज में पढ़ने वाली उसकी छोटी बहन साक्षी शर्मा व चचेरे भाई ने मुखाग्नि दी। बता दें बुधवार सुबह ही फौजी की पार्थिव देह को पैतृक गांव लाया गया था। डेढ़ महीने की नन्हीं बच्ची ने पिता को खोया तो पत्नी नेहा शर्मा ने पति।

वहीं सचिन की माँ कमलेश शर्मा व पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। 20 फरवरी को पंजाब में ट्रेन में एक हादसे का शिकार हुए सचिन शर्मा करीब करीब जिंदगी की जंग जीत गया था, लेकिन दो दिन पहले क्या हुआ, ये कोई नहीं जानता। कमांड अस्पताल चंडी मंदिर में 22 मई की शाम अंतिम सांस ली।

बुधवार दोपहर 2 बजे अंतिम संस्कार हुआ। समूचा इलाका गमगीन था। शायद ही कोई घर ऐसा होगा, जहां चूल्हा जला हो। राजकीय सम्मान के साथ सचिन अनंत यात्रा पर निकल गया। परिवार की मानें तो उपचाराधीन रहने के दौरान सचिन के कुल कई टैस्ट हुए। पत्नी की प्रसूति के बाद वो घर भी आया। बेटी को दुलार भी दिया।

बता दें कि सचिन परिवार में कमाने वाला इकलौता बेटा था। बेटे के अचानक ही संसार से जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। अंतिम संस्कार में भारतीय सेना की टुकड़ी, पुलिस जवानों व भूतपूर्व सैनिक एकता मंच ने सचिन को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी। वहीँ सचिन के चले जाने से पुरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841