HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां बिना मंजूरी के 22 श्रद्धालु किन्नर कैलाश यात्रा पर आए है जिनमें से एक की मौत हो गई है। बता दें श्रद्धालु की मौत सांस रुकने की वजह से हुई है। इसके अलावा अन्य 21 श्रद्धालु पार्वती कुंड के पास फंस गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह सभी श्रद्धालु दिल्ली, बिहार और अन्य राज्यों के बताए जा रहे हैं। इन सभी श्रद्धालुओं का 22 सदस्यीय दल शनिवार को किन्नर कैलाश यात्रा पर रवाना हुआ था। जिसमें से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है और 21 श्रद्धालु पार्वती कुंड के पास फंस गए हैं। वहीं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, पुलिस और होमगार्ड जवानों का दल मौके के लिए रवाना हो गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर यात्रा 16 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित की गई। अब किन्नौर कैलाश यात्रा प्रशासनिक तौर पर बंद हो चुकी है। इसके बावजूद बिना मंजूरी के श्रद्धालु यात्रा पर जा रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group