कैंपस इंटरव्यू : जिला रोजगार कार्यालय नाहन द्वारा 4 अगस्त 2025 को पलाडिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए एक दिवसीय भर्ती शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में हेल्पर, जूनियर ऑपरेटर और प्रशिक्षु पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों सहित भर्ती स्थल पर उपस्थित हों।
नाहन
रोजगार पाने का सुनहरा अवसर, 10वीं और आईटीआई धारकों के लिए मौका
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पलाडिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की जाएगी सीधी भर्ती
जिला रोजगार अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि गांव ओगली, कालाअंब स्थित पलाडिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 10 हेल्पर और 5 जूनियर ऑपरेटर/शिक्षु (Apprentice) के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है।
शैक्षणिक योग्यता और वेतनमान
आवेदकों के पास न्यूनतम योग्यता 10वीं या आईटीआई (वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिकल) होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को कार्य अनुभव के आधार पर न्यूनतम ₹11,250 वेतन दिया जाएगा।
भर्ती के लिए दस्तावेज जरूरी, ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाणपत्र, बायोडाटा और अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो) के साथ 4 अगस्त को रोजगार कार्यालय नाहन में पहुंचना होगा। आवेदक eemis.nic.in पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण भी कर सकते हैं, जहां सहायता के लिए ट्यूटोरियल वीडियो भी उपलब्ध है।
जिला रोजगार अधिकारी की अपील
जिला रोजगार अधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह शिविर युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयास है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group