HNN/ ऊना
मुबारिकपुर-दौलतपुर रोड पर एक दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां कैंटर और टिप्पर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ जिसकी मौत हो गई। वहीँ, हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है।
जानकारी अनुसार वीरवार को दौलतपुर की तरफ से आ रहे कैंटर चालक ने गलत दिशा में आकर टिप्पर को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीँ, 42 वर्षीय टिप्पर चालक पवन कुमार उर्फ कालू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी अलोह टिप्पर के केबिन में बुरी तरह फंस गया। लिहाज़ा, स्थानीय लोगों द्वारा चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यहां से व्यक्ति की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया परन्तु व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डीएसपी अम्ब इल्मा अफरोज ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है और कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई अमल में लाई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group