अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। ईडी की तरफ से पेश वकील एसवी राजू ने कहा कि केजरीवाल हर जगह चुनाव प्रचार और रैली कर रहे हैं। हम उनकी रेगुलर और अंतरिम जमानत पर अपना जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया।
केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 1 जून को सुनवाई करेगा, जबकि नियमित जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट 7 जून को सुनवाई करेगा। नियमित जमानत याचिका पर ईडी के 7 जून तक जवाब दाखिल करने की मांग को स्वीकार करते हुए अदालत केजरीवाल की नियमित जमानत पर सुनवाई करने का फैसला किया है।
दरअसल, केजरीवाल की ओर से दो अर्जी दायर की गई है। एक अर्जी में उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग केस में नियमित जमानत की मांग की है। दूसरी अर्जी में उन्होंने सात दिनों के लिए अंतरिम जमानत दिए दिए जाने की मांग की है। कोर्ट ने दोनों अर्जियों पर ईडी को नोटिस जारी किया है।