HNN / लाहौल-स्पीति
अटल-टनल रोहतांग में धुंधी के पास एक बीमार महिला ने दम तोड़ दिया। महिला की पहचान कर्म दासी (58) वर्षीय छातिंग गांव, लाहौल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कर्म दासी पांच दिन पूर्व पेट की दर्द का चेकअप कराने के बाद दो दिन पहले ही कुल्लू से लाहौल स्थित अपने घर आई थी। शनिवार को उसे फिर से पेट में दर्द हुआ और उसे निजी गाड़ी में बैठाकर परिवार उदयपुर ले आया।
यहाँ भी जब महिला की हालत में कोई सुधर नही आया, तो उसे परिवार वाले कुल्लू ले गए। लेकिन अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल के साथ धुंधी के पास जाम लगने के चलते महिला ने गाडी में दम तोड़ दिया। उधर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि वे शनिवार को स्वयं सोलंगनाला तक निरीक्षण पर गए थे। सभी वाहनों को सोलंगनाला में रोका गया था और लाहौल जाने वाले फोर बाई फोर वाहनों को ही भेजा गया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group