लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किसान दिवस: ‘हिमभोग’ और ‘शिवा’ जैसी योजनाओं से किसानों की तकदीर बदल रही प्रदेश सरकार: अजय सोलंकी

Shailesh Saini | 23 दिसंबर 2025 at 11:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन विधायक ने दी किसान दिवस की बधाई; बोले- सौर बाड़ और जैविक खाद पर सब्सिडी से खेती बनेगी सुरक्षित व लाभप्रद​

नाहन :

राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर नाहन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय सोलंकी ने प्रदेश के अन्नदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश ‘किसान-बागवान समृद्ध राज्य’ बनने की ओर अग्रसर है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य फोकस ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करना है, ताकि गांवों से पलायन रुके और युवा खेती को सम्मानजनक व्यवसाय के रूप में अपनाएं।

​किसानों को बिचौलियों से बचा रहा ‘हिमभोग’ ब्रांड

विधायक अजय सोलंकी ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार ‘हिमभोग’ ब्रांड के तहत प्राकृतिक खेती से उपजे मक्का और गेहूं की सीधी खरीद सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा, “इस पहल से किसानों को बिचौलियों के चंगुल से मुक्ति मिली है और उन्हें उनकी मेहनत का वाजिब दाम घर-द्वार पर मिल रहा है।

नाहन के किसानों को भी प्राकृतिक खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए जैविक खाद पर भारी सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

“​शिवा प्रोजेक्ट और सौर बाड़ से सुरक्षित होगी खेती

अजय सोलंकी ने बताया कि ‘शिवा’ परियोजना के तहत बागवानी विकास को नई दिशा दी जा रही है, जिसका लाभ नाहन के निचले क्षेत्रों के बागवानों को भी मिलेगा। वहीं, जंगली जानवरों और बेसहारा पशुओं से फसलों को बचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना’ के तहत सौर बाड़ (सोलर फेंसिंग) लगाने पर सब्सिडी दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि नाहन के किसानों की मांग पर सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि सौर बाड़ और बेहतर जल प्रबंधन से खेती सुरक्षित व बारहमासी बन सके।

​किसानों की आय बढ़ाना ही एकमात्र लक्ष्य

विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता केवल नारे देना नहीं, बल्कि धरातल पर किसानों की आय बढ़ाना है। दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि और दूध गंगा योजना जैसी कड़ियों को इसी दिशा में उठाया गया कदम बताया।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और आधुनिक व प्राकृतिक खेती के संगम से अपनी आर्थिकी को मजबूत करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]