लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर/50 मीटर गहरी खाई में गिरी महिला, युवकों और पुलिस ने बचाई जान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / किन्नौर

स्थानीय युवकों और पुलिस की बहादुरी से बची महिला की जान, अस्पताल में जारी इलाज

किन्नौर, 3 मार्च – हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में निगुलसारी के पास ओल्ड बस एक्सीडेंट प्वाइंट पर एक बड़ा हादसा हुआ। पहाड़ी से गिरे भारी पत्थरों को पार करने के दौरान एक महिला संतुलन खो बैठी और करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों और पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए महिला को सुरक्षित निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में युवकों ने दिखाई बहादुरी

घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय युवकों ने तुरंत पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रस्सियों की सहायता से युवक खाई में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद महिला तक पहुंचे। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और काफी खून बह रहा था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया गया

महिला को सड़क मार्ग पर लाने के बाद तुरंत रामपुर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला नेपाल मूल की रहने वाली है।

युवकों और पुलिस की बहादुरी की सराहना

इस पूरे बचाव अभियान को देख मौके पर मौजूद लोगों ने स्थानीय युवकों और पुलिस की सराहना की। उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए खाई में उतरकर जिस तरह से महिला को बचाया, वह काबिले तारीफ है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें