अफवाह फैलाने वाले आए बाज- प्रशांत
HNN / किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी करीब एक साल का समय है लेकिन किन्नौर जिले में अभी से टिकटों के लिए जुबानी जंग जारी हो गई है। किन्नौर कांग्रेस में हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी और वर्तमान विधायक जगत सिंह के सर्मथकों के बीच चलीं जुबानी जंग ने ठंडी फिजाओ में गर्महट पैदा कर दी है।
आज रिकांगपिओ में प्रेस वार्ता के दौरान जिला यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने कहा कि किन्नौर जिला विधायक जगत सिंह नेगी को कमजोर करने के लिए प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के जिला पदाधिकारियों द्वारा एक प्रतिष्ठित निजी मीडिया चैनल के नाम का दुरुपयोग कर आगामी विधानसभा चुनाव में हाईकमान द्वारा सीट मिलने को लेकर सोशल मीडिया में एडिटिंग कर गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है। साथ ही पार्टी को कमजोर करने की कोशिश की जा रहीं हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी इस तरह के फर्जीवाड़े को लेकर लेकर जिला यंग ब्रिगेड कांग्रेस मीडिया के समक्ष गए थे तथा अभी भी इस तरह के फर्जीवाड़े रुकने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने यूथ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा फर्जीवाड़ा कर यूथ कांग्रेस पार्टी तो बना ली परंतु अभी भी इनका फर्जीवाड़ा नहीं रुक रहा है। वही अब 28 जनवरी को यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव मोहित व सचिव प्रगति नेगी द्वारा एक निजी चैनल पर यूपी के पूर्व सीएम के चल रहे विज्ञापन का दुरुपयोग कर उसमें एडिटिंग कर गलत तरीके से पार्टी द्वारा इस वर्ष नए चेहरे यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निगम भंड़ारी को टिकट देने की अफवाह फैलाई गई है।
यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी द्वारा किन्नौर विधायक व पार्टी को कमजोर करने का कार्य किया जा रहा है। जबकि किन्नौर कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी ही आगे भी विधायक बनते रहेंगे तथा उनके संन्यास लेने के बाद भी निगम भंडारी को जिला किन्नौर कांग्रेस में कोई स्थान नहीं मिलने वाला है।