SIU किन्नौर की कार्रवाई, कामरू गांव के युवकों से 2.13 ग्राम हेरोइन बरामद, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया
किन्नौर
नाथपा के समीप हुई कार्रवाई, हेरोइन तस्करी में दो युवकों को पकड़ा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किन्नौर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) ने एक बार फिर नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाथपा के समीप की गई, जहां पुलिस ने तलाशी के दौरान 2.13 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।
कामरू गांव के निवासी हैं दोनों आरोपी, एफआईआर दर्ज
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान कामरू गांव के निवासी के रूप में हुई है। उनके खिलाफ पुलिस थाना भावानगर में FIR संख्या 29/25, धारा 21 और 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह नशा उन्हें कहां से मिला और इसे किसे बेचने की योजना थी।
पुलिस जुटी नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में, आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी संभव
SIU टीम अब दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके। इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी व्यक्ति नशे के कारोबार में शामिल पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group