नाहन
प्रदेश कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को लेकर बीजेपी द्वारा लगाए जा रहे ‘जश्न मनाने’ के आरोपों पर नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने जोरदार पलटवार किया है।
सोलंकी ने स्पष्ट किया कि सरकार कोई जश्न नहीं मना रही है, बल्कि तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर जनता की सेवा के लिए ‘जनसंकल्प रैली’ का आयोजन कर रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक सोलंकी ने पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने चुनावी वर्ष में ऐसी घोषणाएं की थीं, जिनके लिए उनके पास न तो कोई बजट था और न ही कोई ठोस योजना थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व सरकार जो अव्यवस्थाएं फैलाकर गई थी, वर्तमान कांग्रेस सरकार उन्हें सुधारने में जुटी है। सोलंकी ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने बीते तीन सालों में व्यवस्था परिवर्तन के नारे के तहत लगातार जनहित में काम किया है।
सोलंकी ने मंडी में रैली के आयोजन पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हाल ही में आपदा ने सबसे ज़्यादा मंडी जिला को ही प्रभावित किया, लिहाज़ा इस आयोजन को वहीं किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार तीन साल पूरे होने पर किसी तरह का कोई जश्न नहीं मना रही, लेकिन भारतीय जनता पार्टी सिर्फ़ राजनीति कर रही है।विधायक सोलंकी ने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है, तब से उन्हें केंद्र का भी कोई सहयोग नहीं मिला है।
आपदा के दौरान भी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों पर काम किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह लगातार राज्य सरकार के संसाधनों पर जनता तक राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
सोलंकी ने प्रदेश पर आई भीषण प्राकृतिक आपदा के दौरान केंद्र सरकार के केवल हवाई वादे होने का जिक्र करते हुए दावा किया कि इसके विपरीत,
प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने ज़मीन स्तर पर जुड़कर आम जनता को बड़ी राहत पहुँचाई है और बेहतर शासन स्थापित कर जनता को राहत पहुँचाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगामी दो वर्षों में अपना विजन रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





