लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस ने बाबा साहेब और सरदार पटेल का हमेशा अपमान किया , मोदी ने सम्मान किया : जयराम ठाकुर

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 27 अप्रैल 2025 at 5:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांग्रेस ने किया बाबा साहेब और सरदार पटेल का अपमान……….

बाबा साहेब के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता
सिरमौर में आयोजित बाबा साहेब सम्मान अभियान को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद देश को एकजुट करने और संविधान निर्माण की दो सबसे बड़ी जिम्मेदारियां सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव आंबेडकर को मिलीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इन दोनों महापुरुषों का अपमान किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें सच्चा सम्मान दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया बाबा साहेब का सपना
जयराम ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब को भारत रत्न का सम्मान भी भाजपा सरकार के कार्यकाल में मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंच तीर्थ बनाकर डॉ. आंबेडकर से जुड़ी स्मृतियों को जीवंत किया और दुनिया का सबसे ऊंचा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

संविधान नहीं, कांग्रेस पार्टी खतरे में है
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं का ‘संविधान खतरे में है’ का नारा पूरी तरह झूठा है। आज संविधान सुरक्षित है और कांग्रेस पार्टी खुद अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है। जनता ने हर चुनाव में कांग्रेस को नकारा है और आने वाले समय में कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

बाबा साहेब का संघर्ष और जीवन दर्शन बना प्रेरणा स्रोत
जयराम ठाकुर ने कहा कि बाबा साहेब ने पूरी जिंदगी सामाजिक न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया। वे वंचितों और शोषितों के अधिकारों की रक्षा के प्रतीक रहे। उनका जीवन दर्शन आज भी युवाओं को प्रेरित कर रहा है और आदर्श समाज की दिशा में मार्गदर्शन कर रहा है।

कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब के साथ किया अन्याय
नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के खिलाफ कई षड्यंत्र रचे। उन्हें मंत्रिमंडल से दूर रखने, चुनाव में हराने और संविधान सभा में आने से रोकने के कई प्रयास किए। कांग्रेस को बाबा साहेब से किए गए व्यवहार के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेशवासियों को दिया मजबूत नेतृत्व का भरोसा
इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी ताकत से आतंकवाद का जवाब देगा। आज पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]