लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांग्रेस की नीतियां आज भी अलोकतांत्रिक, 50 साल में नहीं बदली सोच : बलदेव तोमर

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन में प्रेस वार्ता के दौरान बोले बीजेपी प्रवक्ता – कांग्रेस अब केवल एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है

नाहन

कांग्रेस की नीयत पर फिर बरसे बलदेव तोमर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सोच आज भी वैसी ही है, जैसी 50 साल पहले आपातकाल के समय थी। उन्होंने कहा कि यह पार्टी अब केवल राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के इर्द-गिर्द सिमट कर रह गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

आपातकाल के बहाने कांग्रेस पर तीखा हमला
नाहन में आयोजित प्रेस वार्ता में बलदेव तोमर ने कहा कि 1975 में जब इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लगाया था, तब कोई भी ऐसी स्थिति नहीं थी जो उसकी आवश्यकता बताती। न युद्ध था, न आर्थिक संकट, फिर भी सिर्फ अपनी सत्ता बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया।

मीडिया पर पाबंदी, मीसा एक्ट और जबरन नसबंदी
तोमर ने कहा कि आपातकाल के दौरान मीडिया की आज़ादी छीनी गई, उनकी बिजली काट दी गई और RSS सहित अन्य संगठनों के लोगों को बिना कारण जेल में डाल दिया गया। करीब 1.40 लाख लोगों पर मीसा एक्ट लगाया गया और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए लोगों को जबरन नसबंदी के लिए उठाया गया।

आज भी कांग्रेस में हावी है परिवारवाद
उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने हित के लिए संविधान में 80 संशोधन कर डाले थे और कांग्रेस तब भी परिवारवादी थी और आज भी उसी ढर्रे पर चल रही है। बलदेव तोमर ने बताया कि बीजेपी द्वारा युवाओं को आपातकाल की सच्चाई से अवगत करवाने के लिए जिला स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]