कानून व्यवस्था तथा निगरानी टीमों के कार्य को पाया संतोषजनक
HNN/कांगड़ा
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में व्यय निगरानी के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने जिला मुख्यालय चंबा में निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के अलावा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान सहित अन्य अधिकारियों ने ने भाग लिया। बैठक में व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने उपस्थित अधिकारियों से लोकसभा चुनावों के संबंध में कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न पहलुओं की कार्य प्रगति वारे विस्तृत ब्यौरा लिया।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में कानून व्यवस्था तथा निगरानी से संबंधित टीमों द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने चुनावों के अंतिम दौर में कानूनी व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों बारे आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।