लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा वैली कार्निवडी आरडीए के सभागार में हो रहेकलाकारों के ऑडिसन

PARUL | 21 सितंबर 2024 at 9:52 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter
किसी भी कार्यदिवस में 11 बजे से चार बजे तक दे सकते हैं ऑडिसन 

HNN/धर्मशाला

अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए डीआरडीए कार्यालय, धर्मशाला में ऑडिसन आरंभ कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑडिसन के लिए कोई भी कलाकार/गायक/प्रतिभागी किसी भी कार्य दिवस में सुबह 11 से दोपहर 4 बजे के बीच डीआरडीए कार्यालय में ऑडिसन के लिए आ सकता है।उन्होंने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को अवसर देने के लिए यह ऑडिसन रखे गए हैं।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कांगड़ा वैली कार्निवल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें डीआरडरीए के परियोजना अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नामित किए गए हैं, वहीं जिला भाषा अधिकारी सदस्य सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो प्रतिभागी प्रत्यक्ष रूप से ऑडिसन के लिए नहीं आ सकते, वे अपनी ऑडिसन /वीडियो क्लिप को उक्त स्क्रीनिंग कमेटी को व्हाट्सएप नम्बर 9953441156 या कसवादह18/हउंपसण्बवउ पर मेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join on WhatsApp

बता दें, इस वर्ष 28 सितम्बर से 13 अक्तूबर तक धर्मशाला के पुलिस मैदान में कांगड़ा वैली कार्निवल-2024 आयोजित किया जा रहा है। कार्निवल के दौरान 28 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। कार्निवल को सफल बनाने के लिए प्रशासन द्वारा जोरों शोरों से तैयारियां की जा रही हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join Now

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें