लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

NEHA | Oct 30, 2024 at 10:51 am

HNN/कांगड़ा

नगरोटा बगवां के मलां में चंडीगढ़ से घर लौट रहा बैजनाथ का एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। युवक की पहचान कुलभूषण पुत्र जगदीश बैजनाथ तहसील के गांव झंडपुर के रूप में हुई है। वह चंडीगढ़ में किसी होटल में नौकरी करता था और रात करीब ढाई बजे 43 सेक्टर चंडीगढ़ से हरियाणा रोडवेज की बस से रवाना हुआ था।

पुलिस ने शव को नगरोटा अस्पताल में भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस के परिचालक और चालक को हिरासत में लिया है। डीएसपी अनिकेत शर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए हैं। युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें यह देखा जा रहा है कि वह बस से नीचे गिरा या अन्य कारणों से उसकी मौत हुई।

शव को टांडा मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम करवा लिया गया और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841