लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कांगड़ा में कर्मचारी पर हमले के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का प्रदर्शन

NEHA | Oct 29, 2024 at 9:13 pm

HNN/कांगड़ा

कांगड़ा के परागपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने धर्मशाला में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

महासंघ के महासचिव सुनील राणा और सुरेश ठाकुर ने उपायुक्त हेमराज बेरवा से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

उपायुक्त कांगड़ा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि आरोपियों को पुलिस की ओर से हिरासत में ले लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के अन्य कर्मचारी सदस्य भी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841