HNN/कांगड़ा
पालमपुर नगर निगम क्षेत्र में ई-कचरा प्रबंधन को लेकर एक नई पहल शुरू की गई है। नगर निगम पालमपुर और हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम लदाना तहसील देहरा के बीच एक एमओयू हुआ है, जिसके तहत खराब हो चुके लैपटॉप, मॉनिटर, यूपीएस, बिजली के तार, माइक्रोवेव और इलेक्ट्रिक स्विच आदि को कंपनी द्वारा खरीदा जाएगा।
इस पहल के तहत, कंपनी नगर निगम से 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ई-कचरा खरीदेगी। इसके लिए हर वार्ड में जागरूकता शिविर भी लगाए जाएंगे। नगर निगम के अध्यक्ष गोपाल नाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपना ई-कचरा नगर निगम पालमपुर या हिमालयन साइबर सिक्योरिटी सिस्टम लदाना के पास दें, ताकि नगर निगम क्षेत्र पालमपुर को ई-कचरा मुक्त करके स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
नगर निगम के आयुक्त डाॅ. आशीष शर्मा ने कहा कि यह पहल ई-कचरा प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपना ई-कचरा नगर निगम पालमपुर में दें, ताकि हम मिलकर नगर निगम क्षेत्र को ई-कचरा मुक्त बना सकें।