HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश में किन्नर कैलाश यात्रा अब जल्द ही शुरू होने जा रही है। दो साल कोरोना सहित बर्फबारी और ग्लेशियर अधिक होने के चलते किन्नौर प्रशासन ने यात्रा को बंद रखा था। परन्तु कल से किन्नर कैलाश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां मुकम्मल कर ली है। बता दें कि किन्नर कैलाश की यात्रा एक अगस्त से शुरू होकर 15 अगस्त तक चलेगी। किन्नर कैलाश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है।
हालांकि मौसम में अगर किसी भी तरीके की तब्दीली आती है तो किन्नर कैलाश की यह यात्रा कल की बजाय 4 अगस्त से शुरू की जाएगी। बता दें कि किन्नर कैलाश की चढ़ाई बेहद मुश्किल है। यहां 6,050 मीटर की ऊंचाई पर स्थित किन्नर कैलाश यात्रा पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं है। तो वहीं दूसरी तरफ पंजीकरण और मेडिकल जांच के बाद देशभर के श्रद्धालु यात्रा पर जा सकेंगे। श्रद्धालुओं की मेडिकल जांच तांगलिंग में सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी।
एक बार में 60 ऑनलाइन और 25 ऑफलाइन इस तरह से 85 श्रद्धालुओं का जत्था यात्रा पर भेजा जाएगा। उधर, जिला पर्यटन अधिकारी एवं एसडीएम कल्पा डॉ. शशांक गुप्ता का कहना है कि किन्नौर कैलाश यात्रा कल से शुरू हो रही है। कहा कि अगर मौसम खराब रहा तो यात्रा को स्थगित किया जा सकता है और एक के बजाय यह यात्रा 4 अगस्त को शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा पर जाने वाले भक्तों को प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।