HNN/ शिमला
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की दिसंबर 2023 की सत्रांत परीक्षा कल (1 दिसंबर) से शुरू होगी और आगामी 9 जनवरी तक चलेगी। बता दें हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध हैं।
इग्नू द्वारा इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं। छात्र अपने प्रवेश पत्र इग्नू की वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश पत्र का प्रिंट निकालने के लिए एक लिंक भी जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में दिसंबर 2023 सत्रांत परीक्षाएं विभिन्न जिलों में स्थापित 28 इग्नू अध्ययन केंद्रों/परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएंगी। इन केंद्रों में 29,000 से अधिक विद्यार्थी परीक्षा देंगे।