HNN/ किन्नौर
जिला किन्नौर के शारबो के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, यहां एचटी लाइन की मरम्मत करते हुए टी-मेट करंट की चपेट में आ गया, जिस कारण उसकी जान चली गई है। मृतक की पहचाना जिला बिलासपुर के स्वारघाट निवासी अजय कुमार (24) पुत्र राम लाल के रूप में हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है। साथ ही आईपीसी की धारा 336, 304ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, विद्युत विभाग सब डिवीजन रिकांगपिओ में टी-मेट के पद पर कार्यरत अजय शारबो में एचटी लाइन की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान अचानक ही उसे करंट लगा और वह नीचे गिर गया।
घटना के बाद उसे उपचार के लिए तुरंत क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई थी। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group