HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में नशे का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है। हालांकि पुलिस इन नशा तस्करों पर लगातार नकेल कस रही है बावजूद इसके नशा तस्कर आए दिन नशे के सामान के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं। ताजा मामला प्रदेश की राजधानी शिमला का है जहां पुलिस ने 42.41 ग्राम चिट्टे सहित एक युवक को हिरासत में लिया है।
विक्रांत निवासी गांव धराई डाकघर दीम तहसील जुब्बल हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस में सवार होकर कहीं जा रहा था। इसी दौरान शिमला पुलिस की एसआईयू टीम ने ढली फोरैस्ट बैरियर पर नाकाबंदी के दौरान बस को जाँच के लिए रुकवाया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस दौरान विक्रांत पुलिस को देखकर घबरा गया तो शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 42.41 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। लिहाजा पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





