HNN / संगड़ाह
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव शिवपुर की पूनम कुमारी ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के लिए नर्सिंग ऑफिसर चयनित हुई। एम्स कंबाइन नर्सिंग ऑफिसर पद की परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाली पूनम कुमारी का चयन गत माह हिमाचल प्रदेश सेवा आयोग द्वारा ली गई स्टाफ नर्स की परीक्षा में भी हुआ था।
जानकारी के अनुसार वह एम्स नर्सिंग ऑफिसर चयनित होने वाली अपने इलाके की पहली छात्रा है। परिजनों ने बताया कि, पूनम वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से एमएससी नर्सिंग कर रही है और इस सत्र में हुए उक्त परीक्षा के एंट्रेंस में वह प्रदेश में टॉपर रही।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्राथमिक शिक्षक रहे पूनम के पिता रघुवीर सिंह तोमर का वर्ष 2011 में देहांत हो चुका है, जबकि उनकी मां कला देवी ग्रहणी है। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा सिंह तोमर व शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि, वह एम्स में नौकरी के साथ-साथ अपनी पढ़ाई भी जारी रखेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group