राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित एनएसएस विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवियों को सामाजिक जिम्मेदारियों, स्वच्छता और जन-जागरूकता से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। शिविर का उद्देश्य युवाओं को अनुशासित, जागरूक और समाजोपयोगी नागरिक के रूप में तैयार करना रहा।
सिरमौर/राजगढ़
शैक्षणिक सत्रों में यातायात नियमों पर किया गया जागरूक
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के चतुर्थ एवं पंचम दिवस के दौरान स्वयंसेवियों को सामाजिक, स्वच्छता एवं शैक्षणिक गतिविधियों से जुड़ी व्यवहारिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पंकज शर्मा ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवियों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ना है।
यातायात पुलिस ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम
शिविर के चौथे दिन आयोजित शैक्षणिक सत्र में यातायात पुलिस के प्रतिनिधि कुलवंत सिंह तथा पुलिस विभाग की कांस्टेबल वीना ने स्वयंसेवियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी। यह सत्र रोड सेफ्टी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति सीमा और यातायात संकेतों के महत्व से अवगत कराया गया।
योग, सर्वेक्षण और स्वच्छता अभियान भी रहे शामिल
कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिदिन योगाभ्यास से की गई। इसके उपरांत स्वयंसेवियों के एक दल ने ग्राम कोटली में जाकर सामाजिक सर्वेक्षण कार्य किया, जबकि अन्य स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान अमृत वाटिका की सफाई, क्यारियों की मरम्मत तथा परिसर को स्वच्छ रखने के लिए श्रमदान किया गया।
बाल विकास और कल्याण योजनाओं की दी जानकारी
शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों द्वारा चिन्हित स्थानों पर साफ-सफाई का कार्य किया गया। सायंकालीन शैक्षणिक सत्र में बाल विकास एवं महिला कल्याण विभाग की पर्यवेक्षक सतिंदर कौर ने स्वयंसेवियों को बाल विकास, स्वास्थ्य, पोषण तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान भी किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





