तकनीकी चुनौती के बीच अनुभवी ठेकेदार ने संभाला मोर्चा; निर्माण के साथ सुरक्षित होगी रियासतकालीन बावड़ी की विरासत
नाहन:
नाहन-कुमारहट्टी नेशनल हाईवे (907ए) पर साठडू की बावड़ी के पास यात्रियों के लिए सफर अब और सुरक्षित होने जा रहा है। विभाग ने इस संकरे और दुर्घटना संभावित ‘ब्लाइंड मोड़’ को सुव्यवस्थित करने के लिए यहाँ बॉक्स कलवर्ट का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
करीब 44 लाख रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से यहाँ अक्सर लगने वाले जाम और हादसों के खतरे को हमेशा के लिए खत्म किया जा सकेगा।खास बात तो यह है कि इस महत्वपूर्ण कार्य को विभाग के अनुभवी एवं दक्ष ठेकेदार प्रताप सिंह सैनी द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।
निर्माण स्थल पर सबसे बड़ी चुनौती
24 घंटे बहने वाला प्राकृतिक नाला है, जिसे तकनीकी कौशल के जरिए डाइवर्ट कर पुल की नींव को मजबूती दी जा रही है।
मंगलवार को निर्माण एजेंसी ने विभागीय अधिकारियों के साथ मौके पर पहुँचकर कार्य की तकनीकी बारीकियों का अवलोकन किया।इस प्रोजेक्ट की एक अन्य सराहनीय कड़ी यहाँ स्थित रियासतकालीन बावड़ी का जीर्णोद्धार है।
ठेकेदार प्रताप सिंह सैनी ने बताया कि वे ऐतिहासिक धरोहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस बावड़ी का अपने स्तर पर निःशुल्क सुदृढ़ीकरण करेंगे। इसके मूल ढांचे से छेड़छाड़ किए बिना इसे इस तरह व्यवस्थित किया जाएगा कि राहगीरों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके।
बता दें कि प्रताप सिंह को लोक निर्माण विभाग और एनएच में उनके गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्यशैली के लिए पहचाना जाता है। प्रताप सिंह का उनका सामाजिक सरोकारों में भी बढ़ चढ़कर योगदान रहता है।
एनएच सिरमौर के अधिशासी अभियंता राकेश खड्डूजा ने कार्य की पुष्टि करते हुए बताया कि एनएच-907ए पर इस बॉक्स कलवर्ट का निर्माण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जमीनी सतह को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करते हुए इसे निर्धारित समय के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





