Himachalnow / शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए लांच की डिजिटल सुविधा
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरतों को आसान बनाने के लिए एक नई मोबाइल एप लांच की है। इस एप के जरिए अब विद्यार्थी एडमिट कार्ड, मार्क्सशीट, परीक्षा फॉर्म और अन्य आवश्यक दस्तावेज आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। अब तक इन सेवाओं के लिए विद्यार्थियों को साइबर कैफे या कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती थी, लेकिन अब यह सभी कार्य मोबाइल पर ही पूरे किए जा सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मोबाइल एप से आसान हुआ एडमिट कार्ड और रिजल्ट डाउनलोड
इस एप का उपयोग विद्यार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड से कर सकते हैं। प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाली इस एप में परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं। विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम, डिग्री और विश्वविद्यालय से जुड़ी ताजा सूचनाओं को एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकेंगे।
हाजिरी और परीक्षा केंद्र की जानकारी भी होगी उपलब्ध
इस एप की एक और खासियत यह है कि इसमें विद्यार्थियों को उनकी हाजिरी की पूरी जानकारी मिलेगी। विश्वविद्यालय में परीक्षा देने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होती है, जिसे अब विद्यार्थी सीधे अपने मोबाइल पर देख सकेंगे। इसके अलावा, परीक्षा केंद्र और परीक्षा फॉर्म की स्थिति भी इस एप के माध्यम से तुरंत प्राप्त की जा सकेगी।
डिजिटल सुविधा से विद्यार्थियों को मिलेगा बड़ा लाभ
इस एप को विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है। पहले जिन कार्यों के लिए लंबी कतारों में लगना पड़ता था या साइबर कैफे जाना पड़ता था, वे अब कुछ ही क्लिक में पूरे किए जा सकते हैं। यह डिजिटल कदम विश्वविद्यालय के आधुनिकरण की दिशा में एक अहम पहल साबित होगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group