Himachalnow / शिमला
27 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, 70 हजार से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी किया
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल जारी कर इसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को शेड्यूल को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्तियां दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक का समय दिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
27 मार्च से शुरू होंगी परीक्षाएं, 119 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे
स्नातक (यूजी) परीक्षाएं 27 मार्च से शुरू होंगी, जिनके लिए प्रदेशभर में कुल 119 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यह कदम विद्यार्थियों को सुगम और व्यवस्थित परीक्षा प्रक्रिया प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
आपत्तियां दर्ज करने के लिए 10 मार्च तक का समय
परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने सभी कॉलेज प्राचार्यों, संस्थानों के निदेशकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए गए संभावित शेड्यूल को ध्यानपूर्वक देखें। किसी भी आपत्ति या परीक्षा शेड्यूल में पेपर क्लैश जैसी समस्या के मामले में 10 मार्च तक परीक्षा नियंत्रक या सहायक कुलसचिव (कंडक्ट ब्रांच) को conduct.hpu@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से सूचित किया जा सकता है।
12 मार्च को जारी होगा अंतिम परीक्षा शेड्यूल
यूजी परीक्षाओं का अंतिम शेड्यूल 12 मार्च को जारी किया जाएगा। उसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय ने ओटी/एमआईएल कोर्स की डेटशीट भी जारी कर दी है, जिसमें प्रभाकर, प्राक शास्त्री, धर्माचार्य, वेदाचार्य, व्याकरणाचार्य, ज्योतिषाचार्य और साहित्याचार्य की परीक्षाएं भी 27 मार्च से शुरू होने का प्रस्ताव है।
70 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में होंगे शामिल
यूजी डिग्री और ओटी/एमआईएल कोर्स की परीक्षाओं में कुल 70,335 विद्यार्थी शामिल होंगे। कक्षावार जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रथम वर्ष में 29,270, द्वितीय वर्ष में 24,517 और तृतीय वर्ष में 16,548 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group