HNN/किन्नौर
एकलव्य आदर्श आवासीय पाठशाला निचार में कक्षा सातवीं आठवीं और नौवीं में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 में रिक्त सीटों में दाखिल लेने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एकलव्य आवासीय पाठशाला निचार की प्रधानाचार्य गीतांजली भूषण ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा 5 मई को 12:00 बजे से लेकर 2:30 तक स्कूल में आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सातवीं से लेकर नौवीं कक्षा के लिए एक-एक सीट है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा में केवल जनजातीय छात्र और छात्राएं भाग लेने के पात्र होंगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र और छात्रों को अपना आवेदन पत्र परीक्षा के दिन स्कूल में 9:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा बहुविकल्पीय होगी, जिसका स्तर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड एवं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई की ओर से निर्धारित पाठ्यक्रम के समक्ष होगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में गत उत्तीर्ण की गई कक्षा के पाठ्यक्रम से अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे। विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group