HNN/ऊना
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 7 अक्तूबर सोमवार को बिजली कटेगी। 220 के.वी. उपकेन्द्र नैहरियां में सामयिक परीक्षण और जरूरी मुरम्मत कार्य के कारण जिले के विभिन्न 132 के.वी. उपकेंद्रों में विद्युत व्यवस्था प्रभावित होगी।
सहायक अभियंता 132 के.वी. उपकेन्द्र अम्ब ईं. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इस दौरान 132 के.वी. उपकेन्द्र अम्ब, गगरेट, ऊना बिजली कटौती के दौरान आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए लोगों को पहले से ही तैयारी करनी चाहिए।
यदि कोई आवश्यक कार्य हो तो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। बिजली विभाग की ओर से यह कटौती आवश्यक मुरम्मत और परीक्षण के लिए की जा रही है।और टाहलीवाल से निकलने वाले 132 के.वी., 33 के.वी. और 11 के.वी. फीडरों की आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की है।