लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किया अंधेरी के बिशू मेले का समापन, महाभारत परंपरा के प्रतीक ठोडा युद्ध के साथ हुआ समापन

संगड़ाह

सदियों पुरानी सांस्कृतिक परंपराओं के साथ संपन्न हुआ बिशू मेला, उपायुक्त ने सराहा आयोजन

ठोडा युद्ध की परंपरा बनी आकर्षण
सिरमौर जिले के संगड़ाह उपमंडल के अंतर्गत ग्राम अंधेरी में सदियों से मनाए जा रहे बिशू मेले का भव्य समापन शुक्रवार को उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने किया। इस मेले की खास बात रही कि महाभारत कालीन प्रतीकात्मक युद्ध परंपरा ‘ठोडा’ के साथ इसका समापन हुआ। आखिरी तीर चलने के साथ ही मेला पूर्ण हुआ, जो इस पारंपरिक आयोजन की विशेष पहचान है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

छड़ी यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
इस मेले की शुरुआत क्षेत्र की परंपरा अनुसार छड़ी यात्रा के साथ हुई, जिसमें एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ विशेष रूप से शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में भाग लेकर अपनी संस्कृति के प्रति श्रद्धा और उत्साह प्रकट किया।

सांस्कृतिक संध्या में रंगारंग प्रस्तुतियां
मेले के दौरान आयोजित सांस्कृतिक संध्या ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा, वर्षा ठाकुर और अभिषेक ठाकुर जैसे लोक कलाकारों ने नाटियों और पारंपरिक लोक गीतों के माध्यम से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया।

उपायुक्त ने की सराहना
समापन अवसर पर उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि ऐसी पारंपरिक मेलों का आयोजन समाज की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने ग्रामीणों को इस आयोजन की सफलता के लिए बधाई दी और प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]