लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से महिला चिट्टा तस्कर गिरफ्तार, नेपाल भागने की फिराक में थी आरोपी

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 17 अप्रैल 2025 at 12:53 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

शिमला

शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोनू-अटवाल गैंग की महिला तस्कर आशा देवी को दबोचा

शिमला पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह की मुख्य महिला सदस्य आशा देवी को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आशा देवी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है और वर्तमान में वार्ड नंबर-3 सुईभरा, डाकघर पिपलागे, तहसील भुंतर, जिला कुल्लू में रह रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गिरफ्तारी से पहले वह नेपाल भागने की कोशिश कर रही थी, लेकिन शिमला पुलिस की टीम ने बलरामपुर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की मदद से उसे दबोच लिया

तीन जिलों में सक्रिय था गिरोह

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आशा देवी सोनू, गीता, पूजा अटवाल और अर्शदीप अटवाल के साथ मिलकर कुल्लू, मंडी और शिमला जिलों में चिट्टा तस्करी का रैकेट चला रही थी।

गौरतलब है कि 3 मार्च 2025 को रामपुर डिटेक्शन टीम ने सोहन लाल उर्फ सोनू और उसकी पत्नी गीता को 26.68 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। इस मामले की गहन छानबीन में अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह की परतें खुलीं।

अब तक इस गिरोह के 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें पाकिस्तान बॉर्डर से सटे पंजाब के दो सप्लायर भी शामिल हैं।

सीडीआर से मिला सुराग, दिल्ली में मिली लोकेशन

जांच में आशा देवी के गिरोह में गहरे संबंध और लाखों रुपये का लेनदेन सामने आया। इसके बाद एसडीपीओ रामपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर उसे पकड़ने भेजा गया। सीडीआर जांच में उसकी लोकेशन दिल्ली में मिली, और आखिरकार बलरामपुर में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सोनू गैंग का कुल्लू नेटवर्क टूटा

पुलिस के अनुसार, अर्शदीप और पूजा अटवाल लंबे समय से हिमाचल में चिट्टा की तस्करी कर रहे थे। आशा देवी, सोनू और गीता इनसे चिट्टा खरीदते थे और महीने में 3-4 बार सप्लाई की जाती थी। आशा देवी की गिरफ्तारी से अब सोनू गैंग का कुल्लू में सक्रिय नेटवर्क टूट गया है।

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है और किसी भी स्तर पर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]