चालदा महासू महाराज के दर्शन करने जा रहा था पूरा परिवार, रास्ते में हो गया हादसा….
HNN/ शिमला
उत्तराखंड राज्य में देहरादून के विकासनगर में त्यूणी- अटाल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 6 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हुआ है। घायल को देहरादून स्थित हायर सेंटर भिजवाया गया है। घायल की पहचान जीत बहादुर(35) पुत्र सुख बहादुर, निवासी पो. पंद्राणु, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
मृतकों की पहचान संजू (35) निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सूरज(35) निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, शीतल(25) पत्नी सूरज, निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, सजंना(21) पुत्री सविता देवी, निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, दिव्यांश(10) पुत्र जीत बहादुर, निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला, हिमाचल प्रदेश, यश(05) पुत्र सूरज , निवासी ग्राम सेंज, तहसील जुब्बल शिमला के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, ऑल्टो कार (UK07DU-4719) त्यूणी से अटाल की ओर जा रही थी। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे। परिवार सैंज गांव से चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए जा रहा था। इस दौरान डूंग के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई।
दुर्घटना में दो बच्चों और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को देहरादून स्थित हायर सेंटर भेजा गया है।