लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

उत्कर्ष और अनुशासन हैं सफलता के आधार : विपिन गुप्ता

Shailesh Saini | 26 नवंबर 2025 at 3:56 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

​राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में भव्य परितोषिक समारोह संपन्न

नाहन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सैनवाला का वार्षिक परितोषिक समारोह 2025-26 बुधवार को अत्यन्त गरिमामय वातावरण में उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में वी-गार्ड इंडस्ट्रीज में प्लांट हेड सुरजीत सिंह मेहता ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि रुचिरा पेपर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक विपिन गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में महत्वपूर्ण भागीदारी की।​उनके साथ वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के मुख्य अधिकारी मानव संसाधन प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​प्रातः 10 बजे मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत और दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। अतिथियों को हिमाचली परंपरा के अनुरूप सम्मानित किया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता राजकुमार के स्वागत भाषण के उपरांत, प्रधानाचार्य अयूब खान ने विद्यालय की विस्तृत वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

उन्होंने उपलब्धियों का लेखा-जोखा देते हुए, विद्यालय भवन हेतु दो नए कक्षों के निर्माण में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि और वी-गार्ड इंडस्ट्रीज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

​सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं, जिनमें नशा-निषेध पर आधारित नुक्कड़ नाटिका ने विशेष रूप से दर्शकों को प्रभावित किया और सामाजिक चेतना का संदेश दिया।

​पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने विद्यार्थियों को शैक्षणिक, सह-शैक्षणिक एवं खेल-कूद की विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया। ईशा और राजा को सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक, तथा पायल और आदित्य को क्रमशः सर्वश्रेष्ठ बालिका एवं सर्वश्रेष्ठ बालक का खिताब दिया गया। व्हाइट हाउस को सर्वश्रेष्ठ सदन घोषित किया गया।

​विशिष्ट अतिथि विपिन गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि, उत्कर्ष और अनुशासन ही सफलता के आधार हैं। आप सभी को परिश्रम के साथ इन मूल्यों को अपनाकर आगे बढ़ना चाहिए।

​मुख्य अतिथि सुरजीत सिंह मेहता ने अपने संदेश में कहा कि, संविधान दिवस हमें देश की एकजुटता का बोध कराता है। उन्होंने इस लोकतांत्रिक मूल्य का सम्मान करने की बात कही। वाणिज्य प्रवक्ता सत्यपाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]