सिरमौर जिले के राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में आयोजित 51वीं क्रॉस कंट्री चैम्पियनशिप में धर्मशाला महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया। छात्र और छात्रा वर्ग में कॉलेज के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते।
संगड़ाह
व्यक्तिगत वर्ग में शानदार प्रदर्शन
छात्र वर्ग में धर्मशाला महाविद्यालय के दीपक बिश्नोई ने स्वर्ण, नारायण यादव ने रजत और कोटशेरा कॉलेज के जतिन ने कांस्य पदक जीता। छात्रा वर्ग में धर्मशाला की भोली ने स्वर्ण, ऊना कॉलेज की रवीना ने रजत और अंब कॉलेज की स्वाति ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टीम वर्ग में प्रतिस्पर्धा
छात्र टीम वर्ग में कोटशेरा कॉलेज ने स्वर्ण, एमसीएम डीएवी कांगड़ा ने रजत और धर्मशाला कॉलेज ने कांस्य पदक हासिल किया। वहीं छात्राओं की टीम प्रतियोगिता में अंब कॉलेज ने स्वर्ण, हमीरपुर कॉलेज ने रजत और बिलासपुर कॉलेज ने कांस्य पदक जीता।
सम्मान और संदेश
मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मेजर जनरल अतुल कौशिक ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और संगड़ाह कॉलेज के विद्यार्थियों व प्राध्यापकों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने प्लास्टिक-फ्री और प्रदूषण-मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।
प्राचार्या का आभार
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मीनू भास्कर ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, छात्रों, एनएसएस, एनसीसी और इको क्लब का आभार व्यक्त किया। यह दूसरा अवसर था जब संगड़ाह कॉलेज में राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित हुई।
चुनौतियों के बावजूद आयोजन सफल
मंगलवार सुबह करीब दो घंटे बिजली गुल रहने से आयोजन में परेशानी आई, लेकिन इसके बावजूद प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





